कई समस्याओं से राहत दिला सकता है Rice Water, त्वचा पर लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

WD Feature Desk

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (15:09 IST)
Rice Water Benefits
Rice Water Benefits : त्वचा की सुंदरता बरकरार रखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। लेकिन कई लोग उसके बाद भी अपना निखार नहीं ला पाते हैं। वैसे तो त्वचा को निखारने के लिए कई घरेलू नुस्खे हैं। उन्हीं में से एक बेहतरीन नुस्खा है राइस वॉटर। अगर आप भी चाहती हैं त्वचा में कुदरती निखार, तो केमिकल वाले प्रोडक्ट छोड़कर आजमाएं चावल का पानी। ये हैं राइस वॉटर को त्वचा पर लगाने के फायदें -  
 
1. ग्लोइंग स्किन
चेहरे के लिए चावल का पानी त्वचा को वाइटनिंग इफेक्ट देने में मदद करता है क्योंकि ये विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत है। ये एक प्राकृतिक त्वचा क्लींजर है। इसमें बी1, सी और ई जैसे विटामिन होते हैं जो छिद्रों को कम करने और उम्र बढ़ने के संकेतों को दूर करने में मदद करते हैं। 
 
2. फेसपैक
अगर आप चावल के पानी का फेसपैक को इस्तेमाल करना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल, नींबू का रस और चावल के पानी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर कुछ देर मसाज करने के बाद इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें और सूखने के बाद चेहरे को धो लें। 
 
3. एंटी एजिंग
चावल को उबालकर और भिगोकर जो पानी बचता है उसमें काफी पोषक तत्व होते है। विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व इसमें होते हैं। 
 
4. फेशियल क्लींजर
चावल का पानी एक बेहतरीन क्लींजर और टोनर भी होता है। इसे आप कॉटन में लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने दें। यदि स्किन टाइट लगे तो आप इसे धो लें अन्यथा यूं भी छोड़ सकते हैं। इससे आपकी स्किन की सारी इंप्योरिटीज भी काफी हद तक कम होती हैं। 
 
5. फेशवॉश के रूप में करें इस्तेमाल 
कैमिकल वाले फेसवॉश स्किन से सारा मॉश्चर छीनकर स्किन को रूखा खुरदुरा और बेजान बना देता है। बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर दिखने लगे तो चावल का पानी उसे जवां बना सकता है। ये चेहरे की झुर्रियों और इलास्टेज को कम करने का काम करता है। इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। राइस फेस वाश में आपकी त्वचा को साफ और हाइड्रेट करने की शक्ति होती है, जिससे आपको सॉफ्ट और खूबसूरत त्वचा मिलती है। 


 अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: अपने नाखूनों की देखभाल करने के लिए, अपनाएं ये बेहतरीन Nail Care Tips

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी