sharad purnima पर चांद सा चेहरा पाने के लिए जानिए गोल्ड फेशियल करने की विधि

शरद पूर्णिमा के अवसर पर चेहरे पर चांद सा निखार पाने चाहती है, तो हम आपको बता रहे हैं घर पर ही गोल्ड फेशियल करने की आसान विधि -
 
1. घर पर ही गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले बाजार से एक अच्छी कंपनी का गोल्ड फेशियल किट खरीदें। फेशियल किट खरीदते समय ये भी सुनिश्चित कर ले कि उसमें सभी जरूरी सामग्री मौजूद हो। साथ ही किट पर लिखी एक्सपायरी डेट भी चेक कर लें।
 
2. गोल्ड फेशियल शुरू करने के लिए किट में मौजूद कलींजर से अपने चेहरे को साफ करें। इसके लिए कलींजर को चेहरे पर लगाएं फिर हल्के गुनगुने पानी को हाथों में लेकर कलींजर को फैलाते हुए चेहरे पर मले। इसके बाद अपना चेहरा तौलिए से पोछ लें।

ALSO READ: Karwa Chauth Pujan सामग्री की List में अवश्‍य होना चाहिए ये 36 चीजें
 
3. अब किट में मौजूद स्क्रब से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। अपने हाथ और उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगभग 30 मिनट तक मसाज करें, फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से पोछ दें।
 
4. अब किट में मौजूद गोल्ड फैशियल क्रीम को इस्तेमाल करने की बारी है। इस क्रीम में बहुत सारे गुण होते है जो चेहरे और त्वचा के लिए फायदेमंद होते है। इस क्रीम को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर बाद किसी गीले कपड़े या फोम की मदद से पोछ लें।
 
5. अब मास्क को इस्तेमाक करना है। गोल्ड मास्क को अपने पूरे चेहरे पर कुछ देर लगाकर रखें। जब वह सूख जाए तो चेहरे को साफ कर लें।

ALSO READ: करवा चौथ पर दिखना है खूबसूरत? तो अभी से शुरू कर दें तैयारी, 5 काम के टिप्स
 
6. आखिर में मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सोने से चमकती त्वचा को खुद ही महसूस करें।
 
7. 2-3 महीने में आप गोल्ड फेशियल को घर पर दोहराते रह सकती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी