कोहनी का कालापन दूर करने के 5 घरेलू उपाय

Webdunia
भले ही आप एक खूबसूरत शरीर और चेहरे के मालिक हैं, लेकिन कोहनी का कालापन आपके व्यक्तित्व की खूबसूरती को कम कर सकती है। इसके उपाय के तौर पर जरूर जानिए यह 5 घरेलू टिप्स, जो आपकी कोहनी के कालेपन को कम करने में मददगार साबित होंगे - 

यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 मिनट में करें स्किन कंडिशनिंग, पाएं दमकता निखार
 
1 नींबू - नींबू आपकी कोहनी का रंग हल्का करने में काफी कारगर साबि‍त होगा। नींबू को काटकर अपनी कोहनी पर रगड़ें। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपको कोहनी के कालेपन से निजात मिलेगा।

यह भी पढ़ें : गले की झुर्रियों को ऐसे हटाएं, जानें 5 उपाय
 
2 दूध -  कच्चा दूध भी त्वचा के कालेपन को कम करता है। कच्चे दूध में रूई को भिगोकर कोहनी पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब धो लें। यह नुस्खा आप रोज आजमा सकते हो।



3 बेकिंग सोडा - दूध में बेकिंग सोड़ा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को कोहनी के कालेपन पर रगड़ें और बाद में पानी से कोहनी को धो लें। नियमित इस नुस्खे को करने से कुहनी का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  ऑइली स्किन से छुटकारा पाने के 5 आसान उपाय
4 जैतून का तेल और चीनी - जैतून के तेल में एक चम्मच चीनी को तब तक मिक्स करें, जब चीनी के दाने हल्के घुल न जाएं। इसके बाद इसे कोहनी पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। कालापन दूर होगा और स्किन भी मुलायम भी होगी।
 
यह भी पढ़ें :  बालों में घी लगाने से होंगे 5 गजब के फायदे
5 ऐलोवेरा - हल्दी, एलोवेरा जेल और दूध को शहद मे मिलाकर इसे कोहनियों पर लगाएं। करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें और हल्के गरम पानी से धो लें। इस नुस्खे को सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए।
अगला लेख