करवाचौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस खास अवसर पर महिलाएं अपने पति के लिए 16 श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं इस खास अवसर पर मेहंदी का भी अपना ही खास महत्व होता है। इस करवाचौथ भी आप पति के नाम की मेहंदी जरूर लगा रही होंगी। तो जरूर जानिए गहरी मेंहदी रचाने और लगाने के यह 7 तरीके -
3 मेहंदी पूरी तरह सूख जाए उस पर नींबू और चीनी के घोल को लगाएं।
5 मेहंदी का रंग गहरा चाहिए हो तो हथेलियों पर लौंग का धुंआ लगने दें।
6 पूरी तरह सूखने के बाद हाथों को अच्छी तरह पानी से धो लें।
7 अगर रात के समय मेहंदी लगा रहीं हैं, तो सुबह उठकर मेहंदी को रगड़कर निकालें, फिर इस पर तेल लगा लें।