कई बार व्यस्त जीवनशैली में हम त्वचा की सही देखभाल नहीं कर पाते, और कुछ गलतियों से हमारी त्वचा का रंग भी प्रभावित हो जाता है। जानिए ऐसे 5 टिप्स, जो आपके गोरे रंग को रखेंगे बरकरार -
1 चेहरे का साफ रखना देखभाल की पहली शर्त है। अत: चेहरे को समय-समय पर धोते रहें और धुल, धूप, धुंए और गंदगी से उसे यथासंभव बचाने का प्रयास करें।
5 अपनी डाइट में दही, फल, हरी सब्जियां, सूप, उबली चीजें आदि शामिल करें और ऑई एवं जंक फूड से दूरी बनाएं। आपकी डाइट और डाइजेशन का असर त्वचा पर पड़ता है।