Happy Friendship Day 2025 messages: फ्रेंडशिप डे केवल गिफ्ट और सेल्फी का मौका नहीं होता, बल्कि यह रिश्तों की मिठास को फिर से जीने, गलतफहमियों को मिटाने और अपने पुराने यारों को गले लगाने का सुनहरा मौका होता है। वक्त के साथ चाहे दोस्ती में दूरी आ गई हो, या फिर किसी बात पर कोई नाराज़ हो गया हो, शायरी वो जरिया है जो दिल को छू जाती है। शब्दों का असर कभी-कभी वो कर जाता है जो सौ बहस भी नहीं कर पाती। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे पर अपने रूठे यार को मनाने के लिए अपनाएं ये शायराना अंदाज। सिर्फ दो मिनट में रिश्तों में फिर से मिठास आ जाएगी।
नीचे दी गई 20 दिल को छू जाने वाली 4 पंक्तियों की शायरियां आप व्हाट्सएप, इंस्टा या सीधे दिल से अपने दोस्त तक पहुंचा सकते हैं: