नाक के बालों के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है? तो इन तरीकों से निजात पाएं

Webdunia
आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिनके नाक के बाल, नाक से बाहर आने लगते है। दरअसल नाक के ये बाल वैसे तो बहुत ही महत्वपूर्ण काम करते है जैसे बाहरी धूल, कीटाणु और गंदगी को हमारी नाक के रास्ते फेफड़ों के अंदर जाने से रोकते हैं। लेकिन कई बार ये बाल इतने बढ़ जाते है कि नाक के बाहर तक दिखाई देने लगते हैं, ऐसे में ये आपके चेहरे के आकर्षण को बिल्कुल फीका कर देते हैं और नाक के बाल दिखते हुए चेहरा बहुत ही खराब लगता है।
 
आइए जानते हैं कि कैसे आप नाक के बड़े हुए बालों से निजात पा सकते है - 
 
1. इलेक्ट्रिक शेवर - लड़के और पुरुष इन दिनों शेविंग करने के लिए इलेक्ट्रिक शेवर का भी इस्तेमाल करते है। इससे आप नाक के बालों को ट्रीम कर सकते हैं।
 
2. कैंची - सभी के घर में आसाने से मिल जाने वाली कैंची का इस्तेमाल भी नाक के बालों को ट्रीम करने के लिए किया जा सकता है।
 
3. वैक्सिंग - कई लोग नाक के बड़े हुए बालों से निजात पाने के लिए नोज वैक्सिंग भी कराते हैं। आप भी चाहे तो इसे आजमाकर देख सकते हैं।
 
4. लेजर ट्रीटमेंट - यदि आपको स्थायी रूप से नाक के बड़े हुए बालों से निजात पाना है, तो आप लेजर ट्रीटमेंट करा सकते हैं। इसे करवाने से पहले आप इस ट्रीटमेंट से होने वाले फायदे, नुकसान अच्छी तरह से पता करके ही इसे करवाएं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख