बालों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के लक्षण

NDND
रोगाणुओं के स्रोत हम सभी के आसपास मौजूद रहते हैं, परंतु हम तब तक उससे ग्रसित नहीं हो सकते जब तक हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। जैसे ही हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ती है हम रोग से ग्रसित हो जाते हैं।

बालों में होने वाला फंगल इंफेक्शन इसी का उदाहरण है। यह इंफेक्शन फंगस युक्त टॉवेल, कंघे आदि से फैलता है, परंतु यदि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो संक्रमण युक्त वातावरण में भी हम फंगस से मुक्त रह सकते हैं। इन फंगल इंफेक्शन को निम्न लक्षणों द्वारा पहचाना जा सकता है।

1. बालों का अधिक संख्या में झड़ना।

2. सिर पर परतदार डेंड्रफ

3. तीव्र खुजली एवं जलन

4. पसीने के बाद खुजली

5. सिर पर बाल रहित पैच का बनना।

वेबदुनिया पर पढ़ें