सुंदर काया का राज

NDND
हमारे रसोईघर में ही सुंदरता का खजाना छिपा होता है परंतु क्या कभी हमने अपनी काया को चमकाने के लिए अपने रसोईघर में मौजूद अनाज, फल व सब्जियों का प्रयोग किया है? हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू पैक, जो आपकी काया को सुंदर बनाने में उपयोगी सिद्ध होंगे -

* यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो गुलाबजल में बेसन मिलाकर उबटन चेहरे और शरीर पर लगाएँ तथा कुछ समय बाद पानी से नहा लीजिए।

* हल्दी पावडर को मक्खन में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा मुलायम व चिकनी हो जाती है।

* बालों के लिए मलाई, बेसन व दही मिलाकर लगभग आधा घंटे तक बालों में लगाकर रखिए तथा बाद में बाल को हल्के गर्म पानी से धो लें।

* गेह़ँ का आटा, जौ व दूध को मिलाकर बने उबटन को चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखर आती है।

* दूध में चने की दाल भिगोकर उसे पीस ले। अब उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएँ।

* बेसन में मलाई, हल्दी व दही मिलाकर इस पैक को पूरी शरीर पर लगाएँ तथा कुछ समय बाद नहाने से आपकी त्वचा कोमल व चमकदार होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें