Bhopal ROB Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री वाले पुल के दोषपूर्ण डिजाइन को लेकर 2 मुख्य अभियंताओं सहित 7 अभियंता निलंबित किए गए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोनिवि के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 2 सीई सहित 7 इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत्त एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।
खबरों के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। भोपाल में 90 डिग्री वाले पुल के दोषपूर्ण डिजाइन को लेकर 2 मुख्य अभियंताओं सहित 7 अभियंता निलंबित किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोनिवि के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 2 सीई सहित 7 इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत्त एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गई है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट में ये सामने आया कि इस ब्रिज के निर्माण से पहले उसके डिजाइन को तीन बार बदला गया था। जो तकनीकी दृष्टि से खतरनाक है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये निर्माण एक्सीडेंटल ज़ोन बन सकता है। रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण 21 मई 2022 को शुरू हुआ था। ये प्रोजेक्ट अपनी समय सीमा से पहले ही करीब 1 साल पीछे चल रहा है। अब खामियां दूर होने के बाद ही ब्रिज का उदघाटन कर आम लोगों के लिए इसे खोला जाएगा।