आडवाणी, जोशी और शत्रुघ्न चुनाव प्रचार से दूर

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015 (17:30 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची पार्टी में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरलीमनोहर जोशी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम तो रखा है, लेकिन उनको चुनाव प्रचार में नहीं उतारा है। इसकी वजह है कि पार्टी नेतृत्व इन नेताओं को लेकर आशंकित है। 
 
भाजपा की आशंका दो तरह है। एक आशंका तो इन नेताओं में आडवाणी और जोशी के नाम भीड़ नहीं जुटने को लेकर है। बिहार में पार्टी के चुनाव प्रबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ भाजपा नेता के मुताबिक वैसे भी चुनाव प्रचार के दौरान अगर किसी स्टार प्रचारक की सभा के लिए भी़ड़ जुटाने के इंतजाम करने में संबंधित चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार का प्रचार प्रभावित होता है।
 
इस नेता के मुताबिक मौजूदा माहौल में आडवाणी और जोशी नेताओं का जनता के बीच ज्यादा आकर्षण नहीं है और उम्मीदवारों की भी रूचि उनकी सभाएं कराने में नहीं है। लिहाजा उनकी सभाएं आयोजित करने के स्थिति में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भी पार्टी को ही निभानी होगी। इसलिए पार्टी अपने सिर्फ ऐसे हीप्रचारकों की सभाएं जोर दे रही है जिनके नाम से भीड़ जुटाने के लिए पार्टी को ज्यादा मशक्कत न करना पड़े।
 
फिलवक्त भीड़ जुटाऊ नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी में और कोई नेता नहीं है। इसीलिए पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू, हेमामालिनी और मनोज तिवारी जैसे ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारों की भी ज्यादा से ज्यादा सभाएं करा रही है।
 
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा भी ग्लैमर की दुनिया से जुड़े रहे हैं लेकिन वे लंबे समय से राजनीति में भी सक्रिय हैं। उनके नाम पर भीड़ भी आसानी से जुट जाती है, लेकिन पिछले कई दिनों से उनके जो बयान आ रहे हैं उनसे पार्टी असहज महसूस कर रही है।
 
उन्हें प्रचार में उतारने के सवाल पर पार्टी के चुनाव प्रबंधकों को आशंका है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लिए परेशानी पैदा करने वाली टिप्पणी कर सकते हैं। ऐसी ही आशंका आडवाणी और जोशी के बारे में भी जताई जा रही हैं।
 
इसलिए पार्टी ने तय किया है कि स्टार प्रचारकों की सूची में नाम होने के बावजूद आडवाणी, जोशी और शत्रुघ्न को प्रचार में नहीं उतारा जाएगा। वैसे भी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की शुरू में जो सूची बनाई थी उसमें इन नेताओं का नाम शामिल नहींथा लेकिन मीडिया मे हल्ला मचने के बाद इनका नाम शामिल किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें