होर्डिंग और पोस्टरों से पटा हुआ है पटना

अनिल जैन

सोमवार, 26 अक्टूबर 2015 (16:57 IST)
पटना। विभिन्न दलों के उम्मीदवार और उनके लिए प्रचार करने वाले नेता भले ही गांवों और शहरों में हेलिकॉप्टर का सहारा ले रहे हों, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने और वोटरों को लुभाने के लिए अभी भी पोस्टर, होर्डिंग और बैनर का दबदबा कायम है।

पटना के व्यस्ततम एक्जीबिशन रोड चौराहे पर महागठबंधन के एक होर्डिंग पर लिखा है 'बहुत हुआ जुमलों का वार, फिर एक बार नीतीश कुमार' जबकि राजग के बैनरों में 'बदलिए सरकार, बदलिए बिहार' का नारा और मोदी-शाह की तस्वीरें दिखती हैं।
 
उल्लेखनीय बात यह है कि पटना में लगे ज्यादातर होर्डिंग और पोस्टर में मोदी-शाह के अलावा भाजपा या उसके सहयोगी दलों के किसी भी नेता की तस्वीरें नहीं हैं। इसी तरह महागठबंधन की ओर से भी ज्यादातर होर्डिंग और पोस्टर पर नीतीश कुमार ही छाए हुए हैं। लालू यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर होर्डिंग कहीं-कहीं पर ही दिखाई देते हैं।
 
चुनाव के तीसरे चरण में पटना समेत पांच जिलों में 50 सीटों पर 28 अक्‍टूबर को मतदान होना है। इन क्षेत्रों में 26 अक्टूबर की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और साथ ही थम जाएगा रैलियों में प्रतिद्वंद्वियों के एक-दूसरे पर जुबानी हमलों का दौर। अब असली लड़ाई पोस्टरों और बैनरों के जरिए लड़ी जा रही है, जिसमें भाजपा अपने विरोधियों पर भारी नजर आ रही है। शहर के सभी चर्चित और महत्वपूर्ण स्थल राजनीतिक रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।
 
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर और 'बदलिए सरकार, बदलिए बिहार' वाले नारे लिखे होर्डिंग फ्लाइओवर से रेलवे स्टेशन, बाजार समेत शहर के चप्पे-चप्पे में नजर आ रहे हैं। वहीं महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों वाले बैनर और होर्डिंग चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें