समर्थन में वोट नहीं डालने पर मां-बेटी की पिटाई

बुधवार, 14 अक्टूबर 2015 (16:13 IST)
नवादा। बिहार के नवादा जिले के रजौली क्षेत्र के परमचक गांव में एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान नहीं करने पर उसके समर्थकों ने मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के परमचक गांव निवासी कौशल्या देवी ने उनके और उनके पुत्र के साथ मारपीट करने के मामले में गांव के 6 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। उनका आरोप है कि मतदान के दिन 12 अक्तूबर को कौशल्या के पुत्र गुड्डू कुमार और प्रत्याशी विशेष के समर्थकों के बीच वोट देने के सवाल पर वाद-विवाद हो गया था। 
 
गुड्डू ने बताया कि वे लोग राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन उन्होंने विरोध किया था। रजौली क्षेत्र के राजद उम्मीदवार प्रकाश वीर के कथित समर्थकों ने घर में घुसकर गुड्डू के साथ लाठी-डंडे से कल शाम मारपीट करने लगे। 
 
पुत्र को बचाने के लिए जब उसकी मां बीच-बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। कौशल्या देवी विधवा हैं। कौशल्या देवी ने नवीन यादव, रामाशीष यादव, प्रवेश यादव, मिथिलेश यादव, गणेशी यादव और गिरानी यादव पर राजद प्रत्याशी को वोट नहीं करने के कारण मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें