Bihar exit poll : बिहार विधानसभा चुनाव एक्जिट पोल

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव के लिए पांचों चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। एनडीए और महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। राजद के मुखिया लालू यादव ने यहां तक कह दिया है कि महागठबंधन को 190 सीटें मिलने जा रही हैं। दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष और स्टार प्रचारक अमित शाह फिलहाल चुप हैं, उनका कहना है कि वे 8 नवंबर को ही बोलेंगे। 
आपको बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में 57 फीसदी, दूसरे में 55% , तीसरे में 53.32 प्रतिशत, चौथे में 57.59 तथा अंतिम और पांचवें चरण में 60 फीसदी मतदान हुआ है। इस पूरे चुनाव में सांप्रदायिकता से लेकर व्यक्तिगत छींटाकशी भी हावी रही। शैतान और नरभक्षी जैसे जुमले भी राजनीतिक दलों ने उछाले। विकास का मुद्दा पीछे छूटता दिखा। ज्यादातर समय चुनावी भाषण आरोप-प्रत्यारोप तक सिमटकर रह गए हैं।
एक्जिट पोल रुझान : कुल सीट-243
  एनडीए महागठबंधन अन्य
 इंडिया टुडे -सिसरो 111-127 110-124 04-10
 न्यूज नेशन 115-119 120-123 03-05
 इंडिया टीवी -सी वोटर  101-121 112-132 06-14
टाइम्स नाऊ -सी वोटर 111 122 10
न्यूज एक्स  90-100 130-140 13-23
एबीपी-नेल्सन 108 130 05
टुडेज-चाणक्य  155 83 05
       
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें