बिहार चुनाव से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
* नीतीश कुमार ने लालू को साथ लेकर मीडिया से बातचीत की
* आज के परिणाम बिहार की जनता की जीत है, मेरे बिहार के स्वाभिमान की जीत है
* महागठबंधन को बिहार के लोगों ने एक मुश्त समर्थन दिया, उसके परिणाम सामने है
* जो अनुमान लगाए जा रहे थे, उसमें यह साबित हो गया कि बिहार के लोगों ने पहले ही अपना मन लिया था
* बिहार के चुनाव में हमें समाज के हर तबके का समर्थन मिला। महागठबंधन ने पूरी एकजुटता के साथ अपना काम किया
* जिस तरह से चुनाव के दौरान काफी आक्रामक कैंपेन हुआ और जिस ढंग से परिस्थितियां उत्पन की गई, उन्हें बिहार के लोगों ने समझा और उसका जवाब दिया
* यह जीत बहुत बड़ी जीत है जिसे हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं
* बिहार को तेजी से आगे बढ़ना चाहिए, इस चीज को हम समझते हैं और जनता के अनुरूप काम करेंगे
* हमने चुनाव के पूर्व और उसके दौरान जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे
* हमारी किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रहेगी। हम मिलजुलकर सकारात्मक रूप से अपना काम करेंगे
* पूरे देश की निगाहें इस चुनाव पर लगी हुई थीं
* शुरुआती नतीजों ने कुछ बैचेन किया था लेकिन बाद में जब लीड मिली तो देशभर के लोगों में उल्लास था
* बिहार के जो नतीजे आए हैं, उसका राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में देखना होगा
* बिहार में विपक्ष का हम सम्मान करेंगे और जो मसले हैं, उन्हें मिलकर हल करेंगे
* बिहार में जो विरोधी दल है, उनका हम मजाक नहीं उड़ाएंगे
* चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ हो, वह मायने नहीं रखता
* हम चाहेंगे कि केंद्र के सहयोग से बिहार का विकास हो
* महागठबंधन में कभी कोई विवाद नहीं रहा और एकजुटता के साथ हमने काम किया
* हम विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता की कसौटी पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे