रुपए बांटने को लेकर भाजपा-राजद के बीच हिंसक झड़प

रविवार, 1 नवंबर 2015 (11:13 IST)
मुजफ्फरपुर। बिहार में मतदान के कुछ देर पूर्व मुजफ्फरपुर जिले के पारू विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अशोक सिंह पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों द्वारा रुपए बांटने के आरोप लगाने के बाद दोनों समर्थकों के बीच शनिवार देर रात हिंसक झड़प हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात भाजपा विधायक एवं उम्मीदवार सिंह और राजद समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। राजद समर्थकों ने सिंह पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए बांटने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद दोनों समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

मिश्रा ने बताया कि उधर भाजपा विधायक सिंह ने रुपए बांटने के आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राजद के समर्थकों और उन पर और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें