कांग्रेस बोली, मोदी-शाह ने बिहार में मानी हार...

शनिवार, 17 अक्टूबर 2015 (18:46 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर हटाए जाने की घटना से साफ हो गया है कि मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में हार मान चुके हैं और इसका ठीकरा उनके माथे नहीं फूटे इसलिए वे पहले ही मैदान छोड़कर भाग रहे हैं।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां कहा कि भाजपा बिहार में अपनी हार स्वीकार कर चुकी है और निश्चित हार को देखते हुए मोदी और शाह दुनिया को चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं इसलिए वे अपने पोस्टर हटवा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष का प्रयास उचित नहीं है। दोनों नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि किसी बहादुर जनरल के लिए यह ठीक नहीं है कि जीत दिखे तो सेहरा पहनने को लालायित रहे और हार दिखे तो भागकर चेहरा छिपाना शुरू कर दे। 
 
सिंघवी ने बिहार में मोदी और शाह के पोस्टर हटाए जाने संबंधी सवाल पर यह टिप्पणी की और कहा कि यह सामने दिख रही हार पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया है। पटना से खबर है कि पोस्टर हटाने के लिए बाकायदा मजदूर लगाए गए हैं और पटना हवाई अड्डा मार्ग से मोदी और शाह के पोस्टर हटाए जा रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें