नरेन्द्र मोदी डर्टी आदमी हैं-लालू यादव

पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव में अपनी अनोखी और आक्रामक प्रचार शैली से सुर्खियों में रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने महागठबंधन की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की ताजपोशी कराने के बाद उनका अगला लक्ष्य होगा देश को भाजपा से बचाना। जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ बिहार से लड़ाई की शुरुआत की थी, उसी तरह भाजपा के सफाए की शुरुआत भी बिहार से ही होगी। हम धर्मनिरपेक्ष और देशभक्त ताकतों के साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे और देश से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे। 
 
अंतिम दौर का चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद इस संवाददाता से बातचीत में लालू यादव ने कहा, 'बिहार का चुनाव हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन बिहारियों ने नरेंद्र मोदी के अश्वमेध के घोड़े को रोक दिया। हमने उन लोगों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया जिन्हें दलित और पिछड़े तबकों के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का सत्ता में बैठना खटकता है। वह तो हम ही थे जो इन लोगों की नहीं चल पाई, वरना यहां तो लोगों ने कर्पूरी ठाकुर और भोला पासवान शास्त्री जैसे नेताओं को भी सत्ता में टिकने नहीं दिया।’ 
 
चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितने तल्ख अंदाज में लालू यादव को निशाना बनाते रहे, उतने ही तल्ख अंदाज लालू ने उन पर पलटवार किए। मोदी के प्रति लालू की यह तल्खी चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद भी कम नहीं हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर जातीय और सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया और कहा, 'वह (मोदी) डर्टी (गंदा) आदमी हैं। इस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार कर दिया।
 
लोगों को ठगने के लिए कभी यह खुद को पिछड़ा बताता रहा तो कभी अति पिछड़ा और कभी दलित बन गया। इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने चुनावी सभाओं में इतनी ओछी बातें नहीं की। ऐसा घटिया प्रधानमंत्री न तो पहले कभी हुआ है और न इसके बाद कोई होगा।’ 
 
लालू का कहना है कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहारियों को अपमानित करने के लिए क्या-क्या नहीं कहा! झूठ पर झूठ बोला, मुझे और नीतीश को गालियां दीं। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह यह भूल गए कि यह बिहार है, कोई महाराष्ट्र नहीं कि शरद पवार को गाली देकर चले जाओ। यहां उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा। उन्हें यहां से खाली हाथ निराश होकर लौटना होगा। 
 
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव के बेटों की शैक्षणिक योग्यता का सवाल उठाया था। इसकी चर्चा करते हुए पलटवार के अंदाज में लालू भी प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हैं। उनका कहना है कि पहले मोदी को अपनी और अपनी शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में देश को बताना चाहिए। 
 
बिहार के बारे में प्रधानमंत्री के छह सूत्री कार्यक्रम का जिक्र किए जाने पर लालू कहते हैं, 'मोदी की असलियत सब लोग जान चुके हैं। लोकसभा चुनाव में इस व्यक्ति ने लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। यह व्यक्ति बहुरुपिया है। इसे लफ्फाजी, बदजुबानी और दिन में चार बार पोशाक बदलने के अलावा कुछ नहीं आता।’

वेबदुनिया पर पढ़ें