चुनाव से पहले कट्टर माओवाद गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (17:01 IST)
गया। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले में इसी 16 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस ने एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार कर 30-30 किलोग्राम के 4 केन बम, 30 डेटोनेटर, 5 सिलेंडर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने के कच्चे माल और उपकरण बरामद किए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार को यहां बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने टेकारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोंच थाना के मथुरापुर गांव से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कट्टर सदस्य विनोद यादव को सोमवार को सुबह धरदबोचा।
 
उन्होंने बताया कि विनोद की निशानदेही पर मथुरापुर गांव से ही 30-30 किलोग्राम के 4 केन बम और विस्फोट में इस्तेमाल किया जाने वाला फ्यूज वायर बरामद किया गया तथा इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डुमरिया और इमामगंज थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में बम बनाने के सामान और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
 
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा हम सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र से 30 डेटोनेटर और 5 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें