उन्होंने कहा कि हमसे पहले की सरकारों को अपने 'कमीशन' की बहुत चिंता रहती थी, मिथिला जैसे क्षेत्रों में संपर्क सुविधाएं मुहैया कराने की उन्होंने कभी चिंता ही नहीं की। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि राजग बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे राज्य के कल्याण संबंधी कोष पर लार टपकाने वालों से सावधान रहें। उनका निशाना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस की ओर था।