बिहार चुनाव: मोदी ने की मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील

शनिवार, 7 नवंबर 2020 (08:38 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।
 
ALSO READ: बिहार चुनाव में कोरोना वैक्सीन और रोजगार पर भी दांव
मोदी ने ट्वीट किया कि बिहार विधानसभा चुनावों में शनिवार को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और उचित दूरी का ध्यान रखने का आग्रह भी किया।

मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में शनिवार को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी