नीतीश ने चुनाव में जदयू को हुए सीटों के नुकसान के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा, हमारा अभियान पूरे राजग के लिए था। हम लोग एकसाथ मिलकर लड़े, एक-दूसरे को सहयोग भी किया लेकिन हम लोगों (जदयू) पर जानबूझकर प्रहार किया गया और अभियान चलाकर भ्रम पैदा किया गया। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को भी दो तीन सीटों पर नुकसान हुआ है लेकिन जदयू को बहुत सीटों पर नुकसान हुआ।