Bihar Election 2025 Date News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार की सभी 243 सीट पर 2 चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कई सवालों के जवाब दिए। मुख्य चुनाव आयुक्त से बुर्कानशीं वोटरों, विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों खासकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप समेत तमाम सवाल किए गए। जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा- 
	छठ के तुरंत बाद की तारीख क्यों चुनी
	छठ पर्व के तुरंत बाद बिहार विधानसभा चुनाव कराने की राजनीतिक दलों की मांग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार के लिए संभवत: 6 नवंबर सबसे निकट की तिथि है जिस पर चुनाव संभव था। कुमार ने कहा कि शनिवार को पटना में निर्वाचन आयोग के साथ बातचीत के दौरान पार्टियों ने मतदाताओं की ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए छठ के तुरंत बाद चुनाव कराने की मांग की थी।
	राहुल की आपत्ति वाले सवाल पर मुस्कुराए
	बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी पार्टी लगातार इसको लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को जब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से राहुल गांधी द्वारा एसआईआर पर की जा रही आपत्तियों को लेकर सवाल किया गया तो वह पहले मुस्कुरा उठे। फिर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कहा 30 सितंबर को अंतिम एसआईआर लिस्ट जारी की गई थी। इसमें अयोग्य 69 लाख नाम काटे गए थे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की देखरेख में होती है। इसमें कानून का पालन किया जाता है। इस दौरान राजनीतिक उथल-पुथल जरूर होती है, जिस पर चुनाव आयोग ध्यान नहीं देता है।
	बुर्के या घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान पर क्या बोले  
	मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से सवाल किया गया कि बुर्के या घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान के लिए क्या प्रबंध किए गए हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जहां तक बुर्कानशीं की बात हो रही है। पर्दानशीं की बात है तो पहचान के लिए हमारी आंगनवाड़ी सेविकाएं उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर जांच होगी। चुनाव आयोग का स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि मतदान केंद्र के कैसे पर पहचान का सत्यापन होगा और उनका कड़ाई से पालन होगा। एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma