पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा। इस बार सत्र की अवधि 22 दिनों की है। इसी सत्र में 28 फरवरी को बजट 2022-23 पेश किया जाएगा। यह बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा। इस बार के बजट में नीतीश सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने और महिलाओं के विकास के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देगी।
खबरों के अनुसार, राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। नीतीश सरकार 28 फरवरी को बजट 2022-23 पेश करेगी। बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे, इसको लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं। सदन के अंदर और बाहर दोनों की ही जगह सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।