अगली पीढ़ी की यह मोटरसाइकिल, आराम, सुविधा और विश्वसनीयता के साथ ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की एचएमएसआई की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। सीडी110 ड्रीम डीलक्स होंडा के आधुनिक एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) से युक्त ओबीडी2 कम्प्लायन्ट पीजीएम एफआई इंजन के साथ आती है।
कैसा है इंजन : सीडी 110 ड्रीम डिलक्स 109.51cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। खास बात ये भी है कि इसका इंजन नए मानक को भी फॉलो करता है। जिसको OBD2 कंप्लायंट बोलते हैं। इसमें 20 फीसद एथेनॉल भी डालकर चलाया जा सकता है। Edited By : Sudhir Sharma