क्या इंजन में हुआ बदलाव : नई क्रेटा को पावर देने के लिए तीन इंजन विकल्प हैं, इसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर डीजल और तीसरा नया विकल्प 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल, ऑटोमेटिक, सीवीटी, डीसीटी और एक क्लचलेस मैनुअल शामिल है।
70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स : नई क्रेटा में कंफर्ट और फीचरों में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फ़ंक्शन, पावर्ड सीटें, हवादार सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी फीचरों के मामले में क्रेटा को 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, पार्किंग कैमरे और 19 फंक्शन के साथ लेवल 2 एडीएएस से लैस किया गया है।
25000 पर बुकिंग : अपडेटेड क्रेटा चुनने के लिए चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। नई क्रेटा 7 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग 25,000 रुपए की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है।