Bajaj Chetak Urban : बजाज (Bajaj) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वेरिएंट चेतक अर्बन लॉन्च कर दिया है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। 'Tecpac' वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1.21 लाख रुपए खर्च करने होंगे। 'टेकपैक' वेरिएंट में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी यह ज्यादा दमदार है।
कंपनी की वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC-सर्टिफाइड रेंज 113 Km बताई गई है। मौजूदा चेतक की रेंज 108 Km है। चेतक अर्बन में पहले के वेरिएंट के मुकाबले 5 Km की ज्यादा रेंज मिलेगी। हालांकि अर्बन के मामले में, यह IDC-सर्टिफाइड रेंज है, जबकि मौजूदा चेतक प्रीमियम के लिए, रियल वर्ल्ड रेंज 108 किमी है और इसकी IDC रेटिंग 126Km है।
चेतक अर्बन में स्टैंडर्ड चार्जर का चार्जिंग रेट 800W से घटकर 650W हो गया है, जिसकी वजह से इसका चार्जिंग टाइम 3.50 घंटे से बढ़कर 4.50 घंटे हो गया है। चेतक का अर्बन वैरिएंट दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक (drum brakes) के साथ आता है।