सस्ता Bajaj Chetak का नया वैरिएंट, फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (18:12 IST)
Bajaj Chetak का नया वैरिएंट लॉन्च हो गया है।  कंपनी ने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का 35 सीरीज का सबसे सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च किया है । कंपनी ने इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है। चेतक 35 सीरीज विडा V2, एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक  स्कूटर्स को टक्कर देगा। इसमें 3.5kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 153km की रेंज मिलेगी। हालांकि, इसमें अन्य वैरिएंट 3501 और 3502 से कुछ फीचर कम दिए गए हैं।  कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर के 3501 और 3502 मॉडल 73kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। वहीं, 3503 में 63kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर कंपनी के ईवी लाइनअप में टॉप-एंड सीरीज है। चेतक 3501 की कीमत 1,27,243 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है, जबकि 3502 की कीमत 1,19,999 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है। अपडेटेड बजाज चेतक में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया गया है। इससे ई-स्कूटर में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलेगा। कंपनी नए चेतक के साथ 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी