Activa से सस्ता और Ola से आधी कीमत में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर 'स्नो प्लस', मिलेंगे कार जैसे फीचर्स

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (16:32 IST)
एक्टिवा और ओला से टक्कर लेने के लिए स्नो प्लस ने बाजार में नया स्कूटर लांच किया है। इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत एक्टिवा और ओला से बहुत कम है।
 
स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स ने कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'स्नो प्लस' लांच किया है। दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपए है।
 
कंपनी के मुताबिक स्नो प्लस स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हल्की गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए तैयार किया गया है। इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है।
 
कंपनी के मुताबिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट एंड नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स हैं।
 
कंपनी ने कहा कि वह महीने के अंत तक दो नए, तेजी गति वाले मॉडल का ऐलान करेगी, वहीं स्नो प्लस मॉडल दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार में 100 बिक्री केंद्रों पर मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी