Zoom : Hero का सस्ता स्कूटर, शानदार माइलेज के साथ हाइटेक फीचर्स, जानिए कीमत

सोमवार, 30 जनवरी 2023 (21:20 IST)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने नया 110 सीसी स्कूटर ज़ूम लॉन्च किया जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 68599 रुपए है। कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) रंजीवजीत सिंह ने कहा कि रोजाना के सफर में रोमांच और उत्साह की तलाश करने वाले संभावित उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए ज़ूम को सावधानी से डिजाइन और विकसित किया गया है।

ज़ूम स्कूटर समकालीन डिजाइन के साथ रफ्तार और परफॉर्मेंस उपभोक्ताओं को प्रदान करता है। हीरो ज़ूम की 110 सीसी श्रेणी में एक नया रूप और डिजाइन पेश किया गया है। पहली बार नए फीचर के रूप में हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (एचआईसीएल) और  सेगमेंट में पहली बार नए फीचर्स, बड़े और चौड़े टायर और 110 सीसी सेगमेंट में तेज रफ्तार के साथ यह स्कूटर गतिशालता के अनुभव की गारंटी देता है।

 
उन्होंने कहा कि हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (एचआईसीएल) ने हीरो ज़ूम के साथ 110 सीसी सेगमेंट में अपना डेब्‍यू किया है। यह अपने ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।

जब स्कूटर सवार टर्न ले रहा होता है या किसी संकरी जगह से गुजर रहा होता है तो एचआईसीएल अपनी साफ प्रकाश से अंधेरे कोनों को भी जगमगा देता है। इससे राइडर को सड़क पर कोनों में दिख रही साफ रोशनी से काफी फायदा होता है और रात के समय इस स्कूटर पर सुरक्षित सफर सुनिश्चित होता है।
 
उन्होंने कहा कि ज़ूम 110सीसी बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ आता है। इसमें 8.05 बीएचपी से ज्यादा पावर और 5750  आरपीएम का टॉर्क पैदा होता है। परफ़ॉर्मेंस, ज्यादा आराम और ईंधन की कम खपत के लिए आई3एस पेटेंट टेक्‍नोलॉजी प्रदान करता है। यह स्कूटर किसी भी समय तुरंत तेज रफ्तार और पावर-ऑन डिमांड उपलब्ध कराता है।

इसमें हीरो मोटोकॉर्प की आई3एस टेक्‍नोलॉजी (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) का फीचर है। नया डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लुटुथ कनेक्टिविटी और साइड-स्टैंड  इंजन-कट-ऑफ स्कूटर की टेक्निकल प्रोफाइल है।उन्होंने कहा कि यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स- शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में आता है।

यह देशभर में कंपनी की  डीलरशिप पर उपलब्ध है। स्कूटर के तीनों वैरिएंट्स में एलएक्स-शीट ड्रम की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 68,599  रुपए, वीएक्स-कास्ट ड्रम 71,799 रुपए और जेडएक्स-कास्ट ड्रम की कीमत 76,699 रुपए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी