कंपनी ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने वर्ष 2001 में अपने एक्टिवा दोपहिया के साथ संचालन शुरू किया था। कंपनी ने वर्ष 2016 तक 15 लाख दुपहिया वाहनों का निर्यात किया था, जिसके बाद उसे 15 लाख वाहन निर्यात करने में 5 वर्ष का समय लगा। जो कि उसकी रफ्तार से पांच गुना अधिक तेज है।
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि निर्यात में होंडा के बढ़ते कदमों के लिए कंपनी के सतत् प्रयासों को दर्शाता हैं। पिछले वर्ष हमने गुजरात के विठलपुर कारखाने में वैश्विक इंजन के उत्पादन की शुरूआत की थी, जिससे हमारी निर्यात क्षमता और अधिक बढ़ी है।