एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, सीबीआर 650आर का शक्तिशाली इंजन एड्रेनालाईन रश और आरआर मशीनों के स्पोर्टी प्रदर्शन को दर्शाता है। नयी सीबीआर 650आर के साथ ग्राहक मध्यम वजन वाली मोटरसाइकिल पर असली रोमांच का आनंद ले सकते हैं।
कंपनी ने सीबीआर 650आर के लिए गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) के अपने डीलरशिप केंद्रों पर बुकिंग शुरू कर दी है।