Ola new electric scooter: थर्ड जनरेशन के मॉडल के साथ धमाका मचाने को तैयार ओला स्कूटर के नए मॉडल, जानिए कितने सस्ते

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (18:39 IST)
ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 जेन 3 पोर्टफोलियो लॉन्च करके इलेक्ट्रिक वाहन की टेक्नोलॉजी को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड जेन 3 प्लेटफॉर्म पर बने हैं। इस नए पोर्टफोलियो में एस1 एक्स (2केडब्ल्यूएच) का मूल्य 79,999 रुपए से शुरू होता है। पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्कूटर एस1 प्रो प्लस 5.3 (केडब्ल्यूएच) 1,69,999 रुपए (आमंत्रण मूल्य) है।
 
कंपनी ने यहां कहा कि जेन 3 पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चर्चा में फ्लैगशिप एस1 प्रो प्लस 5.3 केडब्ल्यूएच और 4 केडब्ल्यूएच हैं, जिनके मूल्य क्रमशः 1,69,999 रुपए  और 1,54,999 रुपए  हैं। एस1 प्रो 4 केडब्ल्यूएच और 3 केडब्ल्यूएच बैटरी विकल्पों में क्रमशः 1,34,999 और 1,14,999 रुपए  में उपलब्ध है। एस1 एक्स रेंज का मूल्य 2 केडब्ल्यूएच के लिए 79,999 रुपए, 3 केडब्ल्यूएच के लिए 89,999 रुपए  और 4 केडब्ल्यूएच के लिए 99,999 रुपए है। 4 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ एस1 एक्स प्लस का मूल्य 1,07,999 रुपए है।
 
कंपनी ने कहा कि लेटेस्ट जेन 3 एस1 स्कूटर्स के अलावा कंपनी के जेन 2 स्कूटर 35,000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध रहेंगे, जिनके मूल्य क्रमशः 1,14,999 रुपए , 69,999 रुपए , 79,999 रुपए  और 89,999 रुपए  हैं।
 
जेन 3 प्लेटफॉर्म परफॉर्मेंस, एफिशियंसी, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाकर अगले लेवल में ले गया है। इस पूरे पोर्टफोलियो में अब एक मिड ड्राईव मोटर और चेन ड्राईव है, जो अनुकूलित परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता प्रदान करती है। बेहतर रेंज और एफिशियंसी के लिए इस पोर्टफोलियो में इंटीग्रेटेड एमसीयू (मोटर कंट्रोल यूनिट) है। इसलिए जेन 3 पोर्टफोलियो जेन 2 के मुकाबले 11 प्रतिशत कम खर्च के साथ 20 प्रतिशत ज्यादा पीक पॉवर और 20 प्रतिशत ज्यादा रेंज प्रदान करता है।

जेन 3 प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए श्रेणी का पहला ड्युअल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और पेटेंटेड ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी पेश की गई है, जो ब्रेक पोज़िशन सेंसर के आधार पर ब्रेक लगाती है, और रिजनरेटिव एवं मैकेनिकल ब्रेकिंग के बीच ब्रेकिंग के प्रकार का डायनामिक मॉड्युलेशन करती है। यह पेटेंटेड टेक्नोलॉजी राईडिंग की सभी परिस्थितियों में बेजोड़ सुरक्षा, कंट्रोल, और अत्यधिक प्रभावशाली ब्रेकिंग प्रदान करती है, तथा एनर्जी रिकवरी को 15 प्रतिशत बढ़ा देती है।
 
ओला इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा कि हमारे पहले जनरेशन के स्कूटर्स के साथ हमने ग्राहकों को एक एस्पायरेशनल इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था, जिसने देश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक मुहिम छेड़ दी। दूसरी जनरेशन के स्कूटरों को हमने ज्यादा स्मार्ट बनाया और अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिसके साथ हर भारतीय को अलग-अलग मूल्य वर्ग में स्कूटर मिल सके। आज हम जेन 3 पेश कर रहे हैं। इनके साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर उद्योग ‘नैक्स्ट लेवल’ में पहुँच रहा है। जेन 3 के स्कूटर बेजोड़ परफॉर्मेंस और बेहतर एफिशियंसी प्रदान करते हैं, जो नए मानक स्थापित करते हुए एक बार फिर से इस उद्योग में परिवर्तन लेकर आएंगे।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी