TVS Jupiter CNG की क्या है mileage, कितनी है कीमत, कब होगा लॉन्च, क्यों है दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर
Jupiter CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है। स्कूटर एक किलोग्राम CNG में 84km चल सकती है। पेट्रोल और CNG दोनों के साथ यह स्कूटर 226km तक रेंज देगा। इसकी सीट के नीचे एक CNG सिलेंडर लगाया गया है, जिसमें 1.4kg गैस आ सकती है। स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो जुपिटर CNG स्कूटर में सेमी-डिजीटल एनालॉग डिस्प्ले, USB चार्जर और स्टार्ट/स्टॉप टेक मिलेंगे।