OLA दे रहा फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस आपको करना होगा यह छोटा सा काम

मंगलवार, 24 मई 2022 (20:10 IST)
इलेक्ट्रिक ओला स्कूटर धमाका मचा रहा है। शानदार रेंज, दमदार फीचर्स और खूबसूरत रंगों वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स की शुरुआत की थी। 
 
कंपनी के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ( Bhavish Aggarwal) ने मुफ्त में ओला स्कूटर जीतने का ऑफर दिया है। आपको स्कूटर मुफ्‍त काम करने के लिए एक छोटा सा काम करना होगा।
 
आपको सिंगल चार्ज में ओला स्कूटर को 200 किलोमीटर चलाना होगा। भाविश अग्रवाल ने गेरूआ रंग के 10 ओला स्कूटर मुफ्त में देने की घोषणा की है। इसके लिए दावेदार को सिंगल चार्ज में स्कूटर को 200 किलोमीटर तक चलाना होगा।
 
फीचर्स की बात करें तो ओला एस1 प्रो स्कूटर में 3.97kWh की बैटरी पैक मिलता है। स्कूटर तीन राइडिंग मोड के साथ आता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।

स्कूटर जीरो से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ सकता है। कंपनी के मुताबिक इस एक बार फुल चार्ज करने पर 181 किमी तक रेंज मिलती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी