Jupiter 110 Old vs new : पुरानी से कितने अलग हैं नई टीवीएस जूपिटर 110 के फीचर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (18:11 IST)
टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर बनाने में दुनिया की नामी कंपनियों में शामिल टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसएम) ने सोमवार को यहां ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर-110 लॉन्च किया। यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन के इंजन और भविष्य के लिहाज से सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई सुविधाओं से युक्त है जिसमें ज़्यादा स्टाइल, माइलेज, प्रदर्शन, आराम, सुविधा, सुरक्षा और तकनीक शामिल हैं।
 
टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हेड कम्यूटर बिजनेस और हेड कॉरपोरेट ब्रांड और मीडिया अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि टीवीएस जुपिटर 110 पिछले एक दशक से टीवीएस मोटर स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ 65 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है, जिससे यह भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांडों में से एक बन गया है।
ALSO READ: Honda Activa की टेंशन बढ़ाने आया सस्ता TVS Jupiter 110, एक से बढ़कर एक फीचर
टीवीएस जूपिटर 110 में 113.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, चार स्ट्रोक इंजन के साथ इसकी नई तकनीक अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। इसके फ्रंट में फ्यूल फिल, लंबी सीट, ज़्यादा लेग स्पेस और बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी के साथ, डबल हेलमेट स्टोरेज, मेटल मैक्स बॉडी, फॉलो मी हेडलैंप, टर्न सिग्नल लैंप रेस्ट, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, कॉल और एसएमएस के साथ पूरी तरह से डिजिटल ब्लूटूथ इनेबल्ड क्लस्टर, वॉयस असिस्ट के साथ नेविगेशन, फाइंड माई व्हीकल और कई अन्य फीचर इसमें दिए गए हैं।
 
 यह स्कूटर सात अलग अलग रंगों में उपलब्ध होगा और जिनमें एक बड़ा ग्लव बॉक्स, फ्रंट फ्यूल फिल, एक लंबी सीट, एक ऑल-इन-वन लॉक, एक यूएसबी मोबाइल चार्जर और पेटेंटेड ई-जेड सेंटर स्टैंड शामिल हैं। स्कूटर का एलईडी हेडलैम्प रात में सुरक्षित सफर सुनिश्चित करता है, जबकि मोटरसाइकिल जैसा फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बड़े 90/90-12 इंच के टायर एक सहज और आरामदायक यात्रा की गारंटी देते हैं।
ALSO READ: अभिषेक मनु सिंघवी ने की मांग, राज्यपाल का पद खत्म हो या सबकी सहमति से नियुक्ति हो
इसमें मेटल फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर और साइड पैनल, डुअल हेलमेट स्पेस, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, टर्न सिग्नल लैंप रीसेट एवं फालो मी हेडलैंप दिया गया हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76 हजार 400 रुपए (एक्स-शोरूम, राजस्थान) हैं। यह स्कूटर सभी टीवीएसएम डीलरशिप पर 4 वैरिएंट - ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी में उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी