3. गांधी जी जब 9 साल के थे, तब वे राजकोट के एक स्थानीय स्कूल में गए और अंकगणित, इतिहास, भूगोल और भाषाओं की बुनियादी बातों का अध्ययन किया। 11 साल की उम्र में, वे राजकोट के एक हाई स्कूल में गए। अपनी शादी की वजह से, कम से कम एक साल तक, उनकी पढ़ाई बाधित रही और बाद में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने 1888 में गुजरात के भावनगर में सामलदास कॉलेज में दाखिला लिया। बाद में, उनके एक पारिवारिक मित्र मावजी दवे जोशी ने लंदन में आगे की पढ़ाई यानी कानून की पढ़ाई की। गांधी जी सामलदास कॉलेज में अपनी पढ़ाई से संतुष्ट नहीं थे और इसलिए वे लंदन के प्रस्ताव से उत्साहित हो गए और अपनी माँ और पत्नी को यह समझाने में कामयाब रहे कि वे मांसाहार, शराब या महिलाओं को नहीं छूएँगे।
ALSO READ: Gandhi Jayanti 2024 : गांधी जयंती पर पढ़िए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनमोल विचार