वर्ष 1984 में, भारत सरकार ने उनकी जन्मतिथि के अवसर पर यानि 12 जनवरी का दिन 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाए जाने के रूप में घोषित किया। इस दिन युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को याद करने तथा विवेकानंद की तरह ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाता है।
एक महान संत और विचारक रहे स्वामी विवेकानंद ने भारत के युवाओं को एक नई दिशा दिखाई और भारत की एकता और अखंडता पर भी जोर दिया। उनका निधन 4 जुलाई 1902 को हुआ था। जिनके रोम-रोम का हर कण राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत था, वे एक ऐसे महान संत थे तथा दीन-हीन लोगों की सेवा को ईश्वर की सच्ची पूजा मानकर गरीबों के हित में कार्य करते थे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।