यूजर्स डाटा की धोखाधड़ी से नाराज प्लेबॉय, फेसबुक छोड़ेगी

बुधवार, 28 मार्च 2018 (14:05 IST)
हांग कांग। प्रसिद्ध पत्रिका प्ले बॉय का कहना है कि वह सोशल नेटवर्क के यूजर्स डाटा की देखभाल में लापरवाही से नाराज होकर फेसबुक की सेवाओं को छोड़ रही है। विदित हो कि मंगलवार की देर रात को पत्रिका के चीफ क्रिएटिव ऑफीसर कूपर हेफनर ने इस कदम की घोषणा की। कूपर पत्रिका के दिवंगत संस्थापक ह्यू हेफनर के बेटे हैं।  
 
कूपर ने शिकायत की कि फेसबुक की कंटेंट गाइडलाइंस और कॉरपोरेट पॉलिसीज प्लेबॉय के मूल्यों के खिलाफ हैं और हम समझते हैं कि यह प्लेटफॉर्म यौन कंटेट को दबाने का काम करता है। 
 
अपने ट्‍विटर अकाउंट पर कूपर हेफनर ने लिखा है कि ' हाल के मुक्‍त समझे जाने वाले अमेरिकी चुनावों में दखलंदाजी ने हमारी यह चिंता बढ़ा दी है कि वे कैसे अपने यूजर्स के आंकड़ों को संभालते हैं। इनमें से ढाई करोड़ से ज्यादा प्लेबॉय फैन हैं। 
 
इस आशय की घोषणा के बाद प्लेबॉय का मुख्य फेसबुक पेज अनुपलब्ध कर दिया गया है हालांकि ब्रांड नाम का इस्तेमाल करने वाले अधिकृत पेजों जैसे प्लेबॉय नीदरलैंड को अभी भी साइट पर देखा जा सकता है। पर यह बात स्पष्ट नहीं है कि इन पेजों पर प्लेबॉय का नियंत्रण है या नहीं।  
 
जब फेसबुक से नियमित कारोबारी समय से बाहर कोई प्रतिक्रिया देने का अनुरोध किया गया तो उसकी ओर से कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई। विदित हो कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी और इसके सीईओ, मार्क जकरबर्ग, की कड़ी आलोचना की गई है। इसके साथ, यह खुलासा भी किया गया है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के 2016 के चुनाव की कथित पांच करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की जानकारी को बिना उनको किसी सूचना के हासिल कर ली गई। 
 
कंपनी और इसके सीईओ, मार्क जकरबर्ग, की इस बात के लिए भी आलोचना की गई कि कैंब्रिज एनालिटिका ने करीब पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा उनकी जानकारी के बिना हासिल किया था। उल्लेखनीय है कि कैंब्रिज एनालिटिका वह डाटा कंपनी है जिसका चुनावों के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से संबंध था। 
 
इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने प्लेटफॉर्म छोड़ दिया। हालांकि ऐसा करने वाली प्लेबॉय पहली कंपनी नहीं थी। पिछले हफ्ते ही टेक अरबपति एलन मस्क ने अपनी दो प्रमुख कंपनियों- इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला मोटर्स और रॉकेट स्टार्टअप स्पेस एक्स के पेजों को फेस बुक से हटा दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी