पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा का कहना है, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक हमारे पास हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित अभी कुछ बोल सकने की हालत में नहीं है। इस वारदात के पीछे के कारण का भी पता नहीं चल सका है।'
पीड़ित गुरुवार को अपने घर से नित्य क्रिया के लिए बाहर गया हुआ था। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबर्दस्ती पकड़ लिया और प्राइवेट पार्ट को काट दिया। हमलावर कटे हुए जननांग को अपने साथ लेते गए, जिससे सर्जरी की मदद से वापस से अंग को जोड़ने की संभावना भी नहीं रही।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया, 'पीड़ित के रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है। हम इस मामले में पीड़ित के बयान का इंतजार कर रहे हैं।' पीड़ित युवक की 6 फरवरी को शादी होने वाली है।