हड़ताल में शामिल वाहन मालिकों और चालकों का कहना है कि उनकी ओर से कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है।
इंदौर में जनवरी महीने की शुरुआत में दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस के हादसे का शिकार होने के बाद भिंड में भी प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा से जुडे नियम तय किए हैं, लेकिन वाहन चालक और मालिकों की ओर से शिथिलता की मांग की जा रही है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि स्कूल वाहन चालकों और मालिकों को बुलाकर समझाइश दी थी। बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी चीजों को पूरा करने के लिए कहा गया है। उसके बाद यह लोग अचानक हडताल पर चले गए। स्कूल प्रबंधन से बात कर हड़ताल समाप्त करवाने की बात होगी, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। (वार्ता)