इस क्रिसमस पर आमिर खान की 'दंगल' प्रदर्शित होने जा रही है। क्रिसमस को आमिर अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, पीके जैसी उनकी सफल फिल्में क्रिसमस पर ही रिलीज होकर सफल हुई है। दरअसल क्रिसमस पर उत्सवी माहौल रहता है। ज्यादातर स्कूल-कॉलेज में छुट्टी रहती है। नए साल का जश्न भी इसमें शामिल हो जाता है। ऐसे माहौल में फिल्म प्रदर्शित करना लाभकारी होता है।
सूत्रों का कहना है कि आमिर ने अपनी मार्केटिंग टीम को कह दिया है कि वे इस तरह से फिल्म का प्रचार करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने थिएटर में आए। क्रिसमस का भरपूल लाभ लें। हर बार आमिर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए नया और अनोखा तरीका अपनाते हैं। इस बार भी कुछ नया लेकर वे आने वाले हैं। आमिर ने 400 करोड़ रुपये का टारगेट 'दंगल' के लिए सेट किया है। आमिर का मानना है कि 'दंगल' ऐसी फिल्म है जिसमें हर उम्र और वर्ग के दर्शक के लिए कुछ न कुछ है। ऐसी फिल्में ही बड़ी कामयाबी हासिल करती हैं।
टारगेट मुश्किल जरूर लग रहा है, लेकिन असंभव नहीं है। कभी दो सौ करोड़ या तीन सौ करोड़ रुपये के आंकड़े भी मुश्किल थे। ऐसे ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा है, लेकिन आमिर इस दिशा में कड़े प्रयास कर रहे हैं।