79 की उम्र में धीरज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (13:55 IST)
बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के लिए 15 जुलाई 2025 का दिन एक दुखद खबर लेकर आया। मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का 79 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वे निमोनिया और श्वसन संबंधी तकलीफों से जूझ रहे थे। 14 जुलाई को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन 15 जुलाई को सुबह 11:40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम समय में उनका बेटा उनके साथ अस्पताल में मौजूद था।
 
अस्पताल में चल रहा था इलाज, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
धीरज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराने के पीछे कारण था निमोनिया का गंभीर संक्रमण। रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाज के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार ने पहले बयान जारी कर बताया था कि उनकी हालत नाजुक है और डॉक्टरों की सख्त निगरानी में उनका इलाज जारी है। लेकिन अब उनके निधन की पुष्टि हो चुकी है। पार्थिव शरीर को कुछ घंटों बाद घर लाया जाएगा और अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जा सकता है, क्योंकि उनके रिश्तेदार पंजाब से मुंबई पहुंच रहे हैं।
 
फिल्म और टीवी दोनों में रहा शानदार योगदान
धीरज कुमार ने 1965 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा 21 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘हीरा पन्ना’, ‘सरगम’, ‘कर्म युद्ध’, ‘बहारों फूल बरसाओ’ और ‘स्वामी’ जैसी सफल फिल्में शामिल हैं।
 
एक्टिंग के बाद उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर भी नाम कमाया। उन्होंने लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस 'क्रिएटिव आई' की स्थापना की और ‘ओम नमः शिवाय’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘मायका’, ‘अदालत’ जैसे 35 से अधिक सफल टीवी शो प्रोड्यूस किए। टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका योगदान बेमिसाल रहा है।
 
असली नाम धीरज कोचर था
धीरज कुमार का असली नाम धीरज कोचर था। वे राजेश खन्ना और सुभाष घई के साथ एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट भी रह चुके थे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है और सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज व प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी