ऐश्वर्या ने इस हीरो के साथ लिप-लॉक करने से किया इंकार

सरबजीत के बाद इस दिवाली पर ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज होने वाली है जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी हैं। सैफ अली खान छोटी-सी भूमिका में हैं। फिल्म में वे ऐश्वर्या के पति का रोल अदा कर रहे हैं। करण जौहर फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर के बीच कुछ अंतरंग सीन फिल्माना चाहते हैं। इसमें दोनों के बीच किसिंग सीन भी फिल्माया जाना था, लेकिन ऐश्वर्या ने रणबीर के साथ लिप-लॉक करने से इनकार कर दिया है। 
क्यों किया इनकार... अगले पेज पर 
 

सूत्रों का कहना है कि करण को ऐश्वर्या ने बता दिया कि वे किसिंग सीन को लेकर असहज हैं और लिप-लॉक नहीं करेंगी। ऐश्वर्या की बात का सम्मान करते हुए करण ने यह मान लिया और किसिंग सीन को स्क्रिप्ट से हटा दिया। उम्र में ऐश्वर्या से रणबीर नौ वर्ष छोटे हैं। इसके पहले ऐश्वर्या ने 'धूम 2' में रितिक रोशन के साथ लिप-लॉक किया था और इसको लेकर बच्चन परिवार में काफी हलचल मची थी। उस बात को याद करते हुए संभव है कि ऐश्वर्या ने चुम्बन देने से मना कर दिया। 
अजय के साथ ऐश्वर्या... अगले पेज पर
 
 

अजय देवगन की 'बादशाहो' की हीरोइन के लिए जोर-शोर से तलाश की जा रही है। करीना कपूर और श्रुति हासन से बात की गई थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। खबर है कि ऐश्वर्या के नाम पर विचार चल रहा है और संभव है कि अजय की हीरोइन के रूप में ऐश्वर्या नजर आएं। दोनों रेनकोट, खाकी, हम दिल दे चुके सनम जैसी कुछ फिल्म साथ कर चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें