खबरें के अनुसार शो को तीन महीने तक सलमान खान होस्ट करेंगे बाकी समय फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर में से कोई नजर आएगा। हालांकि फिनाले एपिसोड में सलमान खान ही मौजूद रहेंगे। शो के लिए मेकर्स लगातार कंटेस्टेंट्स को भी अप्रोच कर रहे हैं।
धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के अलावा धनश्री वर्मा का नाम भी 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट लिस्ट में सामने आ रहा है। साल की शुरुआत में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा सिंगर श्रीराम चंद्र, करण सिंह ग्रोवर, यूट्यूबर पूव झा का नाम भी सामने आ रहा है।