रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी फिल्म प्लान कर रहे हैं ये बात अरसे से सुनने में आ रही थी, लेकिन बॉलीवुड के कुछ लोगों का मानना था कि रोहित अगली फिल्म अपने खास दोस्त अजय देवगन को लेकर बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अजय के साथ रोहित ज़मीन (2003), गोलमाल (2006), संडे (2008), गोलमाल रिटर्न्स (2009), ऑल द बेस्ट (2009), गोलमाल 3 (2010), सिंघम (2011), बोल बच्चन (2012), सिंघम रिटर्न्स (2014) और गोलमाल अगेन (2017) बना चुके हैं जिसमें से ज्यादातर हिट रही हैं।
रोहित से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भले ही रोहित दूसरे हीरो के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि अजय और उनके बीच कुछ अनबन है। दरअसल सिम्बा और सर्कस जैसी फिल्मों में अजय फिट नहीं बैठ रहे थे। साथ ही वे अजय के साथ इसलिए भी गैप देकर फिल्में बना रहे हैं कि दर्शक उनकी जोड़ी से बोर नहीं हो जाए।