स्काई फोर्स नहीं चली तो क्या होगा अक्षय कुमार का, बहुत कुछ दांव लगा है इस मूवी पर

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (07:02 IST)
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है, लेकिन फिल्म का कोई खास माहौल नहीं बन पाया है। कुछ साल पहले अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज होने वाली रहती थी तो महीने भर से लोग इंतजार करने लगते थे। 
 
फिल्म अच्छी हो बुरी, अक्षय की फिल्म को तगड़ी ओपनिंग जरूर लगती थी। पहले वीकेंड पर अक्षय अपने दम पर भीड़ खींच लेते थे और उसके बाद फिल्म का चलना या न चलना क्वालिटी पर निर्भर करता था। 
 
लेकिन पिछले दो-तीन सालों में अक्षय की फिल्मों को लेकर दर्शकों में कोई उत्सुकता नजर नहीं आती। फिल्में आती-जाती रहती हैं और दर्शकों को पता भी नहीं चलता कि अक्षय की कोई फिल्म रिलीज हुई है। 
 
पिछले कुछ वर्षों में अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी है। उनमें से कुछ तो इतनी बुरी तरह पिटी हैं कि हैरानी होती है कि किसी टॉप एक्टर की फिल्म इतनी बुरी तरह से पिट सकती है? 

 
कुछ फिल्मों का तो लाइफ टाइम कलेक्शन 20 करोड़ रुपये से भी कम रहा। बेलबॉटम, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मिया छोटे मिया, सरफिरा, खेल खेल में ने बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं। 
 
कहने वाले कह रहे हैं कि अक्षय कुमार का दौर खत्म हो चुका है। कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय में दम तो है, लेकिन गलत तरह की फिल्में कर रहे हैं। 
 
बहरहाल, मामला अब 'स्काई फोर्स' की सफलता पर टिका है। इस फिल्म की कामयाबी अक्षय के लिए बहुत मायने रखती है। यह फिल्म उन्हें रेस में फिर खड़ा सकती है, लेकिन यदि ये भी नहीं चली तो अक्षय के लिए मुश्किल हो जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख