अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द राइज' इन वजहों से बनी मस्ट वॉच मुवी
बुधवार, 12 जनवरी 2022 (14:40 IST)
पुष्पा… पुष्पा राज: जी हां, खुद अल्लू अर्जुन ही इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह हैं। प्रतिभा के धनी और अपनी कला में माहिर इस फिल्म अभिनेता के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है, लेकिन 'पुष्पा : द राइज़' के साथ अल्लू अर्जुन ने मेथड-एक्टिंग को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है।
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के प्रदर्शन, डांस मूव्स और एक्शन स्टंट के अलावा उनके बेहतरीन स्टाइल और अनोखे अंदाज़ - जिसमें वे हर बार वह अपनी दाढ़ी पर हाथ घुमाते हैं, इन सभी ने फैंस का दिल जीत लिया है। यह एक बेहतरीन और सही मायने में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसका श्रेय उन्हें जाता है।
देश की सीमाओं के बाहर फिल्म की चर्चा-
फिल्म 'पुष्पा : द राइज' देश-विदेश के दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इसने पूरी दुनिया में फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के बीच अपनी ज़बरदस्त उपस्थिति दर्ज करके क्षेत्रीय सिनेमा के दायरे को पार कर लिया है। देश और दुनिया की जानी-मानी हस्तियों, आलोचकों और दर्शकों ने इस फ़िल्म की भरपूर तारीफ की है, और उनकी तारीफों का सिलसिला लगातार जारी है। इसे देखते हुए 'पुष्पा : द राइज़' को इस साल की सबसे लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म कहा जा सकता है, जो अब दुनिया भर के दर्शकों के लिए प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
आआ (अल्लू अर्जुन) और फाफा (फहाद फासिल) एक साथ-
एक छोटा सा सवाल है। जब अपने जमाने के दो बेमिसाल और सबसे शानदार अभिनेता बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आते हैं, तो क्या होता है? इसका जवाब है - अभिनय के जादू के सिवा कुछ और नहीं होता है। यही जादू इस फिल्म में भी दिखाई दिया, क्योंकि दो बड़े सितारों, अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल ने पर्दे पर अपना जलवा दिखाते हुए दर्शकों को हैरत में डाल दिया। हम सभी को भंवर सिंह शेखावत से डरना चाहिए, है ना।
जिन लोगों को इस फिल्म में फहाद फासिल की भूमिका थोड़ी छोटी लगी, उन्हें भी घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि 'पुष्पा : द राइज' का सीक्वल भी आएगा जिसमें फहाद की कहानी वहीं से जारी रहेगी, जहां पर इस फिल्म में खत्म हुई थी। बहरहाल, यह तेलुगू सिनेमा में फाफा की पहली फिल्म भी है।
फिल्म का निर्देशन-
फिल्म देखने के लिए एक बार प्ले बटन दबाने से लेकर अंतिम सीन तक, एक बार भी बार आपके दिल में पॉज बटन दबाने का विचार नहीं आएगा। इसका श्रेय निर्देशक सुकुमार को जाता है, जिन्होंने बेहद दिलचस्प एवं मनोरंजक फिल्म बनाई है जो शुरुआत से ही आपके दिल को छू लेगी। सुकुमार ने 'पुष्पा: द राइज़' पार्ट-1 के साथ एक्शन फिल्मों के लिए एक नई मिसाल कायम की है।
ऑडियो-विजुअल का आनंद-
फिल्म में 10,000 वाट के डायलॉग्स के साथ-साथ बेहद खूबसूरत एवं शानदार लोकेशंस, दिलकश गीत-संगीत और कलाकारों का बेजोड़ अभिनय देखने के बाद आपके मन में केवल एक सवाल रह जाएगा: पार्ट-2 कब रिलीज़ हो रहा है?
चंद शब्दों में इस बेमिसाल फिल्म से जुड़ी सारी बातों की जानकारी दे पाना संभव नहीं है, लेकिन अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आपसे एक बड़ी चूक हुई है। 'पुष्पा : द राइज़-पार्ट 1' अमेज़न प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिन्दी और कन्नड़ में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।