बजरंगी भाईजान की हर्षाली के बारे में 15 रोचक जानकारियां

1) हर्षाली दिल्ली की रहने वाली है, लेकिन बच्चों को फिल्म दुनिया में लाने के लिए उसके माता-पिता मुंबई में रहने लगे हैं। हर्षाली का भाई एक बेहतरीन डांसर है जबकि उसके पिता की स्टेशनरी की दुकान है। 
 
2) हर्षाली की बजरंगी भाईजान के सेट पर सबसे ज्यादा तारीफ निर्देशक कबीर खान करते थे। 
 
3) हर्षाली ने सबसे पहले जब कैमरे का सामना किया तब उनकी उम्र मात्र 21 महीने थी। 
 
4)  खास बात तो ये है कि बजरंगी भाईजान के पहले ही सूरज बड़जात्या ने हर्षाली को 'प्रेम रतन धन पायो' में एक छोटे से रोल के लिए साइन कर लिया था। इस फिल्म में भी सलमान हैं। शूटिंग शुरू होने के पहले हर्षाली को 'बजरंगी भाईजान' मिल गई, जिसमें हर्षाली का रोल बेहद लंबा है। हर्षाली की मां के कहने पर सलमान ने सूरज को कहा कि वे हर्षाली को अनुबंध से मुक्त कर दे क्योंकि हर्षाली की मां नहीं चाहती थीं कि बजरंगी भाईजान के बाद हर्षाली छोटे रोल में नजर आए। 
और रोचक बातें अगले पेज पर... 
 
 

5) हर्षाली की मां काजल का कहना है कि वह पांचवीं कक्षा तक बाल कलाकार के रूप में काम करेगी। इसके बाद वह पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाएगी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उसे फिल्म या टीवी पर आने की इजाजत होगी। 
 
6) एक स्टोर ने अपने एड के लिए एक प्रतियोगिता रखी थी। जिसे मात्र दो वर्ष की उम्र में हर्षाली ने जीत लिया और वे उस स्टोर का चेहरा बन गईं। 
 
7) इसके बाद हर्षाली कुछ विज्ञापनों और टीवी धारावाहिकों में भी नजर आईं। 
 
8) हर्षाली को ऑडिशन्स देने से नफरत है। बजरंगी भाईजान के ऑडिशन्स के दौरान हर्षाली ने जो चाहा उसे करने दिया और उस हिस्से को शूट कर लिया गया। कबीर खान ने जब चुन लिया तो वे हर्षाली को सलमान खान से मिलवाने के लिए ले गए। हर्षाली का चयन पांच हजार लड़कियों के बीच में से किया गया। 
हर्षाली के बारे में और रोचक बातें अगले पेज पर... 
 
 

9) किक देखने के बाद हर्षाली सलमान की फैन बन गईं। जब उसे पता चला कि बजरंगी भाईजान उसे सलमान के साथ करनी है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
 
10) सलमान ने हर्षाली को बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान खूब चिकन खिलाया। 
 
11) सेट पर सलमान को हर्षाली सलमान मामा कह कर पुकारती थीं। 
 
12) शूटिंग के दौरान हर्षाली की सलमान, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कबीर खान की बेटी सायरा से अच्छी दोस्ती हो गई। लेकिन वह कबीर खान को सबसे ज्यादा पसंद करती है। 
हर्षाली के बारे में और रोचक जानकारियां अगले पेज पर... 
 
 
 

13) हर्षाली जिस स्कूल में पढ़ती है उन्हें भी नहीं पता था कि वह कौन सी फिल्म कर रही है। हर्षाली ने उन्हें कभी नहीं बताया। 
 
14) हर्षाली का पसंदीदा विषय गणित है।
 
15) हर्षाली का जब मूड बेहतर रहता था तभी शूटिंग होती थी। हिंसा से भरे दृश्य बड़ी चालाकी से फिल्माए गए ताकि हर्षाली घबरा नहीं जाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें