बिग बॉस 14 शुरू हो चुका है। अभी भी ये शो पूरी तरह रंग में नहीं आया है और इसको लेकर शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में प्रतियोगियों को लताड़ भी लगाई थी जिसका असर धीमे-धीमे नजर आ रहा है। शो को विशेष प्रभाव देने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को भी शामिल किया गया है। ये वो लोग हैं जो पहले इस शो में हिस्सा ले चुके हैं। हिना को छोड़ दोनों विजेता भी बन चुके हैं।